रांचीः रविवार को खलारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराधी गिरोह अमन श्रीवास्तव ग्रुप के दो अपराधी फिरोज आलम और मिनहाज आलम उर्फ गुडू को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों को रंगदारी में वसूले गए बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अमन श्रीवास्तव गिरोह के दोनों अपराधियों के पास से रंगदारी में वसूले गए 10 लाख 30 हजार नगद, 4 मोबाइल फोन, एक डायरी बरामद की गई है. खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि खलारी में कोयला कारोबारियों को धमकी देकर पैसा वसूलने का काम अमन श्रीवास्तव गिरोह के ये दोनों अपराधी कर रहे थे.