झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी में वसूले गए 10 लाख रुपए भी बरामद - रांची न्यूज

रविवार को रांची के खलारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराधी गिरोह अमन श्रीवास्तव ग्रुप के दो शातिर अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से रंगदारी में वसूले गए 10 लाख से भी अधिक रकम बरामद किए गए हैं.

अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2019, 5:32 PM IST

रांचीः रविवार को खलारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराधी गिरोह अमन श्रीवास्तव ग्रुप के दो अपराधी फिरोज आलम और मिनहाज आलम उर्फ गुडू को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों को रंगदारी में वसूले गए बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए अमन श्रीवास्तव गिरोह के दोनों अपराधियों के पास से रंगदारी में वसूले गए 10 लाख 30 हजार नगद, 4 मोबाइल फोन, एक डायरी बरामद की गई है. खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि खलारी में कोयला कारोबारियों को धमकी देकर पैसा वसूलने का काम अमन श्रीवास्तव गिरोह के ये दोनों अपराधी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-'गोपालगंज टू रायसिना' के लेखक ने लालू से की मुलाकात, कहा- वो एक कद्दावर नेता है एक चुनाव हारने से कुछ नहीं होता

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में खलारी से मिनहाज आलम उर्फ गुडू को गिरफ्तार किया गया. वहीं, मिनहाज आलम की निशानदेही पर रांची के दीपाटोली से फिरोज आलम को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details