झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए JPSC ने दोबारा मंगाए आवेदन,15 तक बढ़ी डेट - etv bharat jharkhand

रांची में पुराने विज्ञापन रद्द कर मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए जेपीएससी ने दोबारा आवेदन मांगे. इस नए विज्ञापन के तहत अब अभ्यर्थी 23 अप्रैल से 15 मई तक jpsc.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति

By

Published : Apr 23, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 2:24 PM IST

रांची: मेडिकल कॉलेज में 262 असिस्टेंट प्रोफेसरों की ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तक थी. नियुक्ति प्रक्रिया में आंशिक संशोधन और त्रुटियों को दूर कर 19 जनवरी को जारी किए गए विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. अब विज्ञापन को संसोधित कर दोबारा निकाला गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण, जानें हर अपडेट

इस नए विज्ञापन के तहत अब अभ्यर्थी 23 अप्रैल से 15 मई तक jpsc.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जेपीएससी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 262 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए क्राइटेरिया पूरा करने वाले अभ्यर्थियों से दोबारा आवेदन मांगा है.

एसटी के 71, एससी के 25, बीसीए1 के 28 और बीसी2 के 10 पद है. सामान्य वर्ग के लिए 112 सीट हैं. फिजिकल मेडिसिन, चर्म यौन रोग, डेंटल, रेडियोथैरेपी, रेडियोलॉजी, स्त्री और प्रसव, नेत्र, ईएनटी, हड्डी, सर्जरी, शिशु रोग, टीवी चेस्ट, औषधि, एसएम फार्माकोलॉजी, एसएमटी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी एनाटॉमी जैसे विभागों के लिए नियुक्तियां ली जा रही है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details