झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो ने तीसरी बार की चुनाव आयोग से शिकायत, साहिबगंज जिला योजना पदाधिकारी को कर रहे हटाने की मांग - Lok Sabha Elections 2019

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद झामुमो ने प्रदेश के एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ लगे आरोपों का हवाला देते हुए उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की थी. इलेक्शन कमीशन ने कुछ समय बाद ही सीनियर आईपीएस अधिकारी गुप्ता को दिल्ली बुला लिया. उसके बाद झामुमो ने आईपीआरडी में तैनात सोशल मीडिया डायरेक्टर के पद पर अधिकारी के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद यह तीसरा मामला है जब प्रमुख विपक्षी दल ने किसी अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया.

झामुमो की बैठक

By

Published : Apr 12, 2019, 11:42 AM IST

रांची: लंबे समय से अपने पद पर तैनात अधिकारियों के खिलाफ झामुमो ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी ने प्रदेश के साहिबगंज जिले में तैनात जिला योजना पदाधिकारी को अविलंब उनके पद से हटाने की मांग की है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बाबत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राम निवास सिंह 4 मार्च 2013 से अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह पद जिले में चलने वाली विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और अधीक्षण का काम करता है. इसके साथ ही यह भी कहा कि विकास योजनाएं आम जनजीवन से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ी रहती. इसलिए लोगों को प्रभावित और प्रलोभित करता है. आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि जन योजनाओं से जुड़े अधिकारियों का एक ही स्थान पर बने रहने से शासकीय दल को लाभ पहुंचने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में साहिबगंज के जिला योजना पदाधिकारी को अविलंब पद मुक्त कर दिया जाए.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद झामुमो ने प्रदेश के एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ लगे आरोपों का हवाला देते हुए उन्हें चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की थी. इलेक्शन कमीशन ने कुछ समय बाद ही सीनियर आईपीएस अधिकारी गुप्ता को दिल्ली बुला लिया. उसके बाद झामुमो ने आईपीआरडी में तैनात सोशल मीडिया डायरेक्टर के पद पर अधिकारी के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद यह तीसरा मामला है जब प्रमुख विपक्षी दल ने किसी अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details