रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया है कि उनसे जुड़े मामलों पर चुनाव आयोग आचार संहिता का हवाला देता है, लेकिन बीजेपी के मामले में वो 'लाचार संहिता' हो जाता है. झामुमो केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि हैरत की बात है कि जिस दिन झारखंड में मतदान होते हैं, उस उस दिन प्रधानमंत्री यहां होते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता का कोई मामला दर्ज नहीं हो रहा है. सोमवार को प्रदेश के चार संसदीय इलाकों में वोटिंग के बाद भट्टाचार्य ने कहा कि चारों सीटों पर महागठबंधन काफी मजबूती से उभरेगा. उन्होंने कहा कि रांची संसदीय सीट पर जिस तरह से वोटिंग प्रतिशत सामने आ रहा है, उससे तस्वीर बिल्कुल साफ है कि बीजेपी प्रत्याशी की हार तय है. उन्होंने कहा कि कोडरमा में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जीतेंगे.