रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को दूसरे दिन शुरू हुई. शनिवार को जहां समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधित रिपोर्ट ली गई. तो वहीं जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन रविवार को पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं.ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सही रणनीति बनाई जा सके.
जेएमएम केंद्रीय समिति के पहले दिन जहां कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में हार का ठिकरा सहयोगी दलों पर फोड़ा था और आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले पार्टी को लड़ने की सलाह दी है. तो वहीं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी किस तरह से आक्रामक तरीके से रघुवर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाकर चुनावी मैदान में उतरेगी उस पर चर्चा की जा रही है.