झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM केंद्रीय समिति की बैठक का दूसरा दिन, पार्टी ले सकती है विधानसभा चुनाव को लेकर अहम फैसला - झारखंड समाचार

जेएमएम केंद्रीय समिति की बैठक का दूसरा दिन है, आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले लड़ने पर कोई फैसला ले सकती है.

बैठक करते जेएमएम के नेता

By

Published : Jun 16, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 3:08 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को दूसरे दिन शुरू हुई. शनिवार को जहां समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधित रिपोर्ट ली गई. तो वहीं जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन रविवार को पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं.ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सही रणनीति बनाई जा सके.

जेएमएम केंद्रीय समिति के पहले दिन जहां कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में हार का ठिकरा सहयोगी दलों पर फोड़ा था और आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले पार्टी को लड़ने की सलाह दी है. तो वहीं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी किस तरह से आक्रामक तरीके से रघुवर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाकर चुनावी मैदान में उतरेगी उस पर चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में बच्ची की मौत पर फूटा लोगों का आक्रोश, हाइवा चालक की धुनाई

हालांकि इससे पहले हुए बैठक में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा था कि महागठबंधन के तहत विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. जिस तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़े भाई की भूमिका निभाई थी. विधानसभा चुनाव में जेएमएम बड़े भाई की भूमिका निभाएगी और ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Last Updated : Jun 16, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details