झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर JMM की बढ़ी सक्रियता, 24 घंटे काम कर रही है एक्सपर्ट की टीम - झारखंड न्यूज

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. टीम हर सुबह राज्य और देश के राजनीतिक में 'मिजाज' समझकर बकायदा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से अलग-अलग मुद्दों पर डिस्कशन करती है. उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उसी से जुड़ा हुआ ट्वीट करती है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 22, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Mar 22, 2019, 9:34 PM IST

रांची: आगामी लोकसभा चुनावों में लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के मकसद से प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसके लिए बाकायदा एक 'डेडीकेटेड' टीम है जो पार्टी के सोशल मीडिया को हैंडल कर रही है. उस टीम में देश की अग्रणी समाज विज्ञान के विषयों पर सर्च करने वाले संस्थान से जुड़े एकेडमिशियन और विशेषज्ञ भी शामिल है.

देखें पूरी खबर

इस टीम में विशेषज्ञों के साथ-साथ रिटायर्ड प्रोफेसर, पर्यावरणविद और सामाजिक विषयों के जानकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही टीम में 10 से 15 ऐसे लोग हैं जो यह तय करते हैं कि पार्टी का अलग-अलग विषयों पर क्या स्टैंड होगा?

कैसे काम करती है यह टीम
टीम हर सुबह राज्य और देश के राजनीतिक में 'मिजाज' समझकर बकायदा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से अलग-अलग मुद्दों पर डिस्कशन करती है. उसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उसी से जुड़ा हुआ ट्वीट करती है, जो एक तरीके से सोशल मीडिया से झामुमो के समर्थकों तक जाता है. इतना ही नहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड क्या होना चाहिए यह भी वह टीम तय करती है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के बीजेपी उम्मीवारों के नाम पर दिल्ली में मंथन, शनिवार को हो सकता है ऐलान

क्या है पार्टी नेताओं का सोशल मीडिया पर स्टेटस
सोशल मीडिया के प्रसिद्ध प्लेटफार्म ट्विटर की बात करें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन के 12 हजार से अधिक फॉलोअर हैं और अब तक उनके टि्वटर हैंडल से 3000 से अधिक ट्वीट किए गए हैं. वहीं, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के 14 सौ से भी अधिक फॉलोअर हैं और अब तक उनके एक सौ से अधिक ट्वीट नजर आते हैं. वहीं, केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की ऑफिशल पेज पर नजर डालें तो उसके 3900 से अधिक फॉलोअर हैं और 1800 से अधिक ट्वीट हैं. फेसबुक पेज की बात करें तो हेमंत सोरेन के फेसबुक पेज पर 70,000 से अधिक उनके फॉलोअर हैं. जबकि दूसरी तरफ पार्टी की वेबसाइट अपडेट नहीं है.

क्या कहते हैं पार्टी प्रवक्ता
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे कहते हैं कि पार्टी शुरू से जल जंगल और जमीन की लड़ाई को लेकर सक्रिय रही है. यह लड़ाई कभी सड़क तो कभी सदन और अब सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है. मौजूदा दौर में अपनी बातों को आम जन तक पहुंचाने का यह एक अच्छा माध्यम है. यही वजह है कि झामुमो भी अब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गया है.

Last Updated : Mar 22, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details