JAC मैट्रिक का रिजल्ट जारी, हजारीबाग की प्रिया 99.2 फीसदी के साथ बनी स्टेट टॉपर - ब्रेकिंग न्यूज
2019-05-16 13:33:58
Jharkhand JAC 10th Result 2019: दसवीं का रिजल्ट जारी
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. JAC इस रिजल्ट को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.nic.in और jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है. इस बार 70.77 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है.
हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रिया राज ने राज्य में पहला स्थान हासिल है. 99.2 प्रतिशत लाकर वह स्टेट टॉपर बनी हैं. वहीं, टॉप टेन में नेतरहाट के पांच और इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की 5 विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें पांचों में 5 लड़की और 5 लड़के हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने जैक कार्यालय में 1:30 बजे झारखंड बोर्ड के मैट्रिक की रिजल्ट की घोषणा की. इस बार मैट्रिक में 2019 में 4 लाख 38 हजार 256 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. उनमें से 3 लाख 10 हजार 158 अभ्यर्थियों ने सफलता हालिस की है.
99.2 फीसदी अंक के साथ हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा प्रिया स्टेट टॉपर बनी हैं. कुल मिलाकर 70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जो पिछली बार से 12 प्रतिशत अधिक है. पास होने वालों में 72.99 फीसदी लड़के और 68.77 प्रतिशत लड़कियां हैं.
पूरे राज्य में सबसे ज्यादा छात्र पलामू जिले से पास हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर गिरिडीह, तीसरे स्थान पर हजारीबाग, चौथे स्थान पर जमशेदपुर रहा है. वहीं सबसे कम छात्र पास होने वाले लातेहार और जामताड़ा जिले के हैं. रांची में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की प्रतिशत खूंटी जिले से भी पीछे रहा है.