झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी, गोवा से पहुंचे खास ट्रेनर - Tourism Department

झारखंड के वाटर फॉलस पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा. जिसके लिए गोवा का एक टीम झारखंड युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए पहुंची है.

गोवा से पहुंचे खास ट्रेनर

By

Published : Feb 20, 2019, 3:08 PM IST

रांची: झारखंड में कई वाटर फॉल ऐसे हैं जो काफी खतरनाक है. पर्यटन विभाग ने उन जगहों पर पर्यटन मित्र नियुक्त किए हैं. लेकिन अप्रशिक्षित होने के कारण वह लोगों की जान बचाने में कभी-कभी सक्षम नहीं हो पाते. इसे ध्यान में रखते हुए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स गोवा के सहयोग से युवाओं को लाइफ सेविंग तकनीक की निशुल्क जानकारी दी जा रही है.

गोवा से पहुंचे खास ट्रेनर

झारखंड को वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. रांची के खेल गांव के मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यह कार्यक्रम फायदेमंद बताया जा रहा है. जिसमें जल पर्यटन को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट गोवा के सहयोग से लाइफ सेविंग तकनीकी और पावर बोर्ड हैंडलिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

वोट चलाने वालों और पर्यटक मित्रों का स्किल बढ़ाने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में राज्य भर के युवा ग्रामीण तैराक पहुंच रहे हैं. जिन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दी जा रही है, साथ ही राज्य में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की कोशिश भी विभाग द्वारा की जा रही है. वाटर स्पोर्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन में पर्यटकों का भरोसा पर्यटन विभाग की है.

बता दें कि राज्य सरकार का लक्ष्य है की 400 जल पर्यटन स्थलों पर वोट चलाने वालों को प्रशिक्षित देकर उन्हें तैनात किया जाए. ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सत्रों में चलाई जा रही है 5 दिन लाइव सेविंग तकनीकी की जानकारी दी जाएगी. जबकि अगले 5 दिन पावर बोट चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details