बिहार से बेहतर है झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था, देश के टॉप 3 राज्यों में शामिल - बिहार में डॉक्टर
नीति आयोग ने स्वास्थ, राज्य, प्रगतिशील भारत रिपोर्ट का दूसरा संस्करण जारी कर दिया है. इस लिस्ट में झारखंड टॉप तीन राज्यों में शामिल है. जबकि झारखंड को 21 वें नंबर पर रखा गया है.
रांची: स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड को एक और उपलब्धि मिली है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता झारखंड नीति आयोग द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य सूचकांक में टॉप राज्यों में शामिल हैं. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टीम झारखंड को बधाई देते हुए कहा कि जन-जन तक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना उनकी सरकार का लक्ष्य है.
नीति आयोग ने मंगलवार को 'स्वास्थ, राज्य, प्रगतिशील भारत रिपोर्ट' का दूसरा संस्करण जारी किया है. इस रिपोर्ट में जिसमें हरियाणा, राजस्थान और झारखंड सालाना वृद्धिशील प्रदर्शन के तौर पर शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हैं. इन राज्यों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. नीति आयोग ने सबसे अधिक स्वास्थ्य सुधारों में जिन पांच राज्यों को शामिल किया है उनमें झारखंड शामिल है. अन्य राज्यों में हरियाणा, राजस्थान, आंधप्रदेश और असम हैं.
इस रिपोर्ट में पड़ोसी राज्य बिहार फिसड्डी है जो 21 वें स्थान पर है. जबकि झारखंड ओवरऑल परफारमेंस में 14वें और वार्षिक इंक्रीमेंटल परफारमेंस में तीसरे स्थान पर है.