Hackathon 2019: झारखंड में 6 Startup को मिलेंगे एक-एक लाख, यहां भेजें अपनी इंट्री - झारखंड में स्टार्टअप
झारखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अच्छे स्टार्टअप करने वालों को 1-1 लाख रुपये ईनाम देगी. इसके लिए 22-23 जून को झारखंड स्टार्टअप हैकथॉन आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 6 सेक्टर के उत्कृष्ट स्टार्टअप को चुना जाएगा.
रांची: झारखंड सरकार राज्य में स्टार्ट को प्रोत्साहित करने के लिए हैकथॉन के जरिए अच्छे स्टार्टअप का चयन कर उसे बढ़ावा देगी. इसके लिए 22-23 जून को झारखंड स्टार्टअप हैकथॉन आयोजित किया जा रहा है जिसमें 6 सेक्टरों के उत्कृष्ट स्टार्टअप को चुना जाएगा. यही नहीं स्टार्टअप करने वाले लोगों को प्रोत्साहन के लिए 1-1 लाख रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा.
झारखंड सरकार की सूचना तकनीक और ई-गवर्नेंस विभाग, अटल बिहारी इनोवेशन लैब के साथ STPI के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस हैकथॉन के लिए 10 जून तक स्टार्टअप इंट्री मांगी गई है. 12 जून को स्क्रीनिंग कर 50 स्टार्टअप का चयन किया जाएगा.
जिन 6 सेक्टरों में स्टार्टअप की इंट्री मांगी गई है उनमें साइबर सेक्यूरिटी और सिटूजन सेंट्रिक सर्विस, ई गवर्नेंस और एम गवर्नेंस, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट हाउसिंग, GIS टेक्नोलॉजी के साथ हेल्थ इनिशिएटिव शामिल है. यहीं नहीं इसके अलावा नागरिक सेवा में काम करने वाले स्टार्टअप, सड़क हादसे रोकने वाले स्टार्टअप और वज्रपात रोकने वाले स्टार्टअप को भी सरकार देखेगी और उसे प्रोत्साहित करेगी.
इससे पहले भी झारखंड सरकार ने कई बार हैकथॉन का आयोजिन किया है. जिसमें विजेताओं को सीएम ने पुरस्कृत भी किया है. फिलहाल राज्य सरकार नए स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर काम कर रही है.