झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कृषक मित्रों को सरकार का तोहफा, अब 12 हजार रुपए मिलेगी प्रोत्साहन राशि - सरना कोड

राज्य के कृषक मित्रों को वर्तमान में 6 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है. लेकिन अब उन्हें 12 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आधा-आधा राशि का वहन किया जाएगा.

कृषक मित्रों को तोहफा

By

Published : Feb 4, 2019, 8:15 PM IST

रांचीः राज्य के कृषक मित्रों को वर्तमान में 6 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है. लेकिन अब उन्हें 12 हजार रुपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आधा-आधा राशि का वहन किया जाएगा.

कृषक मित्रों को तोहफा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कृषक मित्रों को मानदेय देने का कोई प्रावधान नहीं है. बल्कि केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है. लेकिन अब इसे बढ़ा कर एक हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. जिसका आधा हिस्सा राज्य सरकार देगी.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत द्वारा सरना धर्म कोर्ड के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार सरना धर्म कोड के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा करने पर विचार कर रही है. आगामी जनगणना के मानक निर्धारण के समय राज्य सरकार द्वारा अनुशंसा करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा खासमहल भूमि को फ्री होल्ड करने पर भी विचार किये जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details