झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

LOKSABHA ELECTION: झारखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली LIST जारी, 3 प्रत्याशियों के नाम की हुई घोषणा - झारखंड

कांग्रेस ने झारखंड के अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी हैं. रांची से सुबोधकांत सहाय, सिंहभूम से गीता कोड़ा और लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट मिला है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली LIST

By

Published : Apr 3, 2019, 1:52 AM IST

रांची/नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार देर रात बीस उम्मीदवार की लिस्ट जारी की. जिसमें झारखंड के तीन उम्मीदवारों के नाम शामिल है. जिन 3 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है, वो हैं रांची, लोहरदगा और सिंहभूम.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पहले चरण के लिए नामांकन शुरू, 29 अप्रैल को होगी वोटिंग

कांग्रेस ने झारखंड के अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी हैं. रांची से सुबोधकांत सहाय, सिंहभूम से गीता कोड़ा और लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट मिला है. बता दें कि महागठबंधन के तहत झारखंड में कांग्रेस 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है, वो है खूंटी, हजारीबाग, धनबाद और चतरा सीट.

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें राहुल गांधी समेत झारखंड के तमाम वरिष्ठ नेता शानिल हुए थे. जिसमें झारखंड में कांग्रेस के उम्मीदवार कौन होंगे उस पर मंथन हुआ था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details