रांचीः नोडल पदाधिकारी की गलत सूचना के कारण मुख्यमंत्री को अपना निर्देश वापस लेना पड़ा. पिछले दिनों ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया था कि धनबाद के विद्युत वितरण के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर बिना किसी सूचना के 3 सप्ताह से गायब हैं. यह सुनते ही मुख्यमंत्री भड़क उठे थे और बिजली वितरण के एमडी राहुल पुरवार को फौरन उन्हें सस्पेंड करने को कहा था.
बड़ी खबरः मुख्यमंत्री रघुवर दास की हुई किरकिरी, इंजीनियर के निलंबन के निर्देश को लेना पड़ा वापस - रांची न्यूज
धनबाद के विद्युत वितरण के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के निलंबन के मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास को बैकफुट पर आना पड़ गया. जांच में सच सामने आने पर निलंबन के निर्देश को वापस लेना पड़ा.
इस मामले में सीएम के कहने भर की देरी थी कि कार्रवाई भी हो गई लेकिन जांच में जो बात सामने आई है, वह चौंकाने वाली है. जांच में पता चला है कि संबंधित सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को जिस अनुपस्थिति का हवाला देकर सस्पेंड किया गया था, दरअसल उस पीरियड में वह अपने कार्यालय में लगातार सेवा देते आ रहे थे. जाहिर सी बात है गलत सूचना के कारण मुख्यमंत्री को अपना निर्देश वापस लेना पड़ा. इसे गंभीर मामला बताते हुए धनबाद के जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है.