झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकसित और स्वावलंबी झारखंड बनाने में ईटीवी भारत निभाएगा अहम रोलः रघुवर दास - रघुवर दास

ईटीवी भारत ऐप लॉन्च हो गया है. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईटीवी भारत को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत झारखंड को विकसित और स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड

By

Published : Mar 21, 2019, 11:24 AM IST

रांची/दिल्लीः ईटीवी भारत मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामोजी राव ग्रुप को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ईटीवी भारत की विश्सनीयता और निष्पक्षता की तारीफ करते हुए कहा कि न्यू इंडिया और विकसित झारखंड के विजन को साकार करने में ईटीवी भारत की अहम भूमिका होगी.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री, झारखंड

ईटीवी भारत के शुभारंभ के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईटीवी भारत की टीम के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 'मैं रामोजी राव जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं. रामोजी राव प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में एक जानामाना नाम है.' अब डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में ईटीवी के आने से एक नए युग की शुरुआत होगी.

जनसरोकारों को सरकार तक पहुंचाया
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पद्मभूषण रामोजी राव जी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी पहचान पूरे देश-दुनिया में है. उनके ग्रुप का आम जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं को सरकार के सामने लाने में बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि जनसरोकारों से ईटीवी का गहरा नाता रहा है और समय-समय पर उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में इस मीडिया हाउस ने बड़ी भूमिका निभाई है.

न्यू इंडिया का विजन होगा साकार
ईटीवी भारत सही मायनों में आम लोगों की आवाज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के विजन को साकार करने में ईटीवी भारत की अहम भूमिका होगी. देश को आने वाले समय में आर्थिक सुपर पावर बनाने और झारखंड को विकसित, समृद्धिशाली व स्वाबलंबी बनाने में ईटीवी भारत का खास रोल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details