रांची: गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को अंतिम सांस ली. जिससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. सोमवार को उन्हें अंतिम विदाई दी गई. वहीं, पर्रिकर के निधन पर झारखंड बीजेपी ने शोक व्यक्त किया.
झारखंड बीजेपी कार्यालय में मनोहर पर्रिकर को दी गई श्रद्धांजलि - CM Manohar Parrikar demise
गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर झारखंड बीजेपी ने शोक व्यक्त किया है. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उन्होंने अपना कार्यकाल बड़ी संजीदगी से निभाई है.
गोवा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर झारखंड बीजेपी ने शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने कहा कि उनके जैसे राजनेता के विरले ही पैदा होते हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि चाहे गृह मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल देखा जाए या फिर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में, दोनों ही भूमिका उन्होंने बड़ी संजीदगी से निभाई है.
उन्होंने ने कहा कि पार्टी कार्यालय में बीजेपी का झंडा भी आधा झुक गया है. उन्होंने कहा कि राजनेता के रूप में उनकी जितनी स्वीकार्यता रही है वह अनुकरणीय है.