रांची: झारखंड के करीब पौने पांच लाख किसानों के खाते में सोमवार को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की पहली/दूसरी किस्त डीबीटी के जरिए उनके बैंक खातों में भेज दी गई. रांची के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित किसान सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मौजूद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान उन्होंने रांची में बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर करने की स्वीकृति प्रदान की.
इस दौरान सबसे पहले 3 लाख 98 हजार 991 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की गई. इसके बाद करीब 73 हजार 875 किसानों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की गई. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.पीएम किसान योजना के तहत झारखंड के किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपए मिलेंगे. जबकि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड के किसानों को न्यूनतम पांच हजार रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.इसका फायदा उन किसानों को मिलेगा जिनके पास 1 एकड़ से कम जमीन है या फिर 5 एकड़ से कम यानी प्रति एकड़ 5 हजार रुपए और 5 एकड़ जमीन होने पर अधिकतम 25 हजार दो किस्तों में मिलेंगे. पहली किस्त जुलाई में दे दी जाएगी जबकि दूसरी किस्त दुर्गा पूजा के बाद किसानों के खाते में ट्रांसफर होगी. इस मौके पर कांके प्रखंड के 5 किसानों को मंच पर बुलाया गया.