झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC ने जारी किया आठवीं बोर्ड का रिजल्ट, jac.nic.in पर विद्यार्थी देख सकते है रिजल्ट

जैक ने 8वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षाएं फरवरी महीने में आयोजित की गई थी. आठवीं की परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. विद्यार्थी jac.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

JAC ने जारी किया आठवीं बोर्ड का रिजल्ट

By

Published : Apr 16, 2019, 1:30 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 8वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. काउंसिल के ऑफिसियल वेबसाइट jac.nic.in पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. परीक्षाएं फरवरी महीने में आयोजित की गई थी.

JAC ने जारी किया आठवीं बोर्ड का रिजल्ट

ये भी पढ़ें- रांची में 'द बर्निंग बस', 2 बाइक सवारों की मौत

पहली बार जैक द्वारा आठवीं बोर्ड का एग्जाम लिया गया है. परीक्षा ओएमआर शीट के जरिए ली गई थी. इस परीक्षा में 24 जिले में रांची जिले के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल विद्यार्थियों में 94.85 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

वहीं, दूसरे नंबर पर गुमला के विद्यार्थी 89.19 प्रतिशत से पास हुए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर लोहरदगा और चौथे नंबर पर सिमडेगा है. जैक द्वारा पहले ही गाइडलाइन जारी किया गया था कि आठवीं की बोर्ड परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को फेल नहीं किया जाएगा.

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्पेशल क्लासेज चलाई जाएगी. विद्यालय स्तर पर रिजल्ट की समीक्षा की जाएगी. वैसे विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर हैं, उन्हें विशेष कक्षा दी जाएगी. इसके बाद विद्यालय स्तर पर टेस्ट लेकर विद्यार्थी को कक्षा 9 में प्रमोट कर दिया जाएगा. इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details