नई दिल्ली: झारखंड में महागठबंधन में गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर किचकिच चल रही है. कांग्रेस से फुरकान अंसारी और झारखंड विकास मोर्चा से प्रदीप यादव दोनों यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. गोड्डा सीट को लेकर जो पेंच है, वह सुलझने का नाम नहीं ले रहा है.
फुरकान अंसारी के बेटे और झारखंड से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलकर गोड्डा सीट के पेंच को सुलझाने की कोशिश की है. यह सीट कांग्रेस को नहीं मिली, तो संथाल में कांग्रेस समाप्त हो जाएगी.
इरफान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार को जमशेदपुर सीट छोड़ देनी चाहिए. और उन्हें गोड्डा से चुनाव लड़ना ताहिए. यही नहीं इरफान ने ये भी कहा कि वह गोड्डा से वह उन्हें जीत दिलाएंगे. इरफान ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर में जेवीएम दूसरे नंबर पर था उन्होंने 3 लाख 50 हजार से ज्यादा वोट हासिल किया था. इसलिए जेवीएम को जमशेदपुर सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए. जमशेदपुर सीट पर जेवीएम मजबूत है.
इरफान ने कहा कि गोड्डा सीट पर कांग्रेस मजबूत है. इसलिए कांग्रेस को यह सीट अपने पास रखनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कुछ लोग फुरकान को गोड्डा से नहीं लड़ाना चाहते इसलिए यह सीट जेवीएम को दे रहे हैं. उन्होंने आलाकमान ऐसा फैसला नहीं लेने की सलाह दी. उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेस यह सीट अपने पास रखे और अजय कुमार गोड्डा से चुनाव लड़ें.