झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनता जानती है किसके हाथों में देश रहेगा सुरक्षित, उसी को देगी अपना समर्थनः सीपी सिंह - रांची

बीजेपी में व्यक्ति विशेष मायने नहीं रखता. पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को पूरा भरोसा है. चुनाव में बीजेपी को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा.

मंत्री सीपी सिंह से खास बातचीत

By

Published : Apr 3, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 3:35 PM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी दल इस चुनावी समर में जोर-आजमाइश में लग चुके हैं. रांची सीट पर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन बीजेपी में अभी तक मंथन का दौर जारी है. मौजूदा चुनावी माहौल को लेकर मंत्री सीपी सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खुलकर बातचीत की.

मंत्री सीपी सिंह से खास बातचीत

रांची सीट को लेकर बीजेपी अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पा रही है. ऐसे में इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है. इस पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता हो या फिर जनता सब जानते हैं कि वोट किसे देना चाहिए. यहां व्यक्ति विशेष मायने नहीं रखता है, पार्टी के सिंबल पर ही लोग वोट डालते हैं.

प्रत्याशी के नाम को लेकर कहा कि महागठबंधन के पास कोई उम्मीदवार था ही नहीं, इसलिए उसने तुरंत नाम की घोषणा कर दी. जबकि बीजेपी में हर नेता काबिल है, सब एक से बढ़कर एक हैं. इसलिए नाम के ऐलान में देरी हो रही है.

वहीं, रामटहल चौधरी की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करुंगा. वो वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने रांची की जनता की खूब सेवा की है. वो जरुर मान जाएंगे.

Last Updated : Apr 4, 2019, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details