रांचीः लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी दल इस चुनावी समर में जोर-आजमाइश में लग चुके हैं. रांची सीट पर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन बीजेपी में अभी तक मंथन का दौर जारी है. मौजूदा चुनावी माहौल को लेकर मंत्री सीपी सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खुलकर बातचीत की.
रांची सीट को लेकर बीजेपी अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पा रही है. ऐसे में इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता है. इस पर मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता हो या फिर जनता सब जानते हैं कि वोट किसे देना चाहिए. यहां व्यक्ति विशेष मायने नहीं रखता है, पार्टी के सिंबल पर ही लोग वोट डालते हैं.