रांचीः विपक्ष के महागठबंधन का खाका तैयार हो गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में संकेत दिए हैं कि जो सीट का फॉर्मूला तय हुआ है, उसी आधार पर महागठबंधन बनेगा. उन्होंने कहा है कि सभी विपक्षी दल महागठबंधन को लेकर एकमत हैं.
आरपीएन सिंह ने कहा कि सीटों के बंटवारे के लिए सभी विपक्षी दलों से बात हो रही है और पूरा खाका तैयार हो गया है. सीट शेयरिंग की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस अपने कार्यक्रमों में व्यस्त है. लेकिन फिर भी जेवीएम और आरजेडी के सीट के दावों के मसले को सुलझा लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हर पार्टी के ऊपर ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने का दबाव है. ऐसा नहीं कि कांग्रेस पर ज्यादा सीट पर लड़ने का दबाव नही है. लेकिन कांग्रेस हमेशा से बलिदान करती आई है. झारखंड की जनता की भलाई के लिए फिर से बलिदान करने के लिए तैयार है. क्योंकि 5 साल से मोदी और रघुवर सरकार से आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए ही सीट का बंटवारा भी होगा.