रांची: प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री और दुमका विधानसभा इलाके से विधायक लुईस मरांडी ने दावा किया कि मौजूदा राज्य और देश में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने विकास की परिभाषा बदल दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती सरकारों को शिलान्यास वाली सरकार के नाम से जाना जाता था लेकिन मौजूदा सरकार ने उसके कंसेप्ट को बदलकर उद्घाटन करने वाली सरकार के रूप में बदल दिया है.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की दुमका संसदीय इलाके में हार के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए मरांडी ने कहा कि लोगों ने झामुमो सुप्रीमो और उनके बेटे को सत्ता दिलाई लेकिन वह जन आकांक्षाओं पर खरे नहीं उतरे. यही वजह है कि 2014 में शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन को दुमका में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, फिर 2019 में झामुमो सुप्रीमो खुद दुमका संसदीय सीट से हारे हैं.
लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका संसदीय सीट पर बीजेपी की जीत के लिए पार्टी लंबे समय से प्रयासरत थी और 2019 में पार्टी का यह सपना पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दुमका विधानसभा सीट पर फतह हासिल की और उसके बाद इलाके को लोगों का विश्वास जीता. यही वजह है कि झामुमो प्रत्याशी और राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उस विधानसभा चुनाव में दुमका में हार का मुंह देखना पड़ा.