रांची: देश और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के केंद्रीय संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारी निभा रहे झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का बीजेपी के प्रति विरोध से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. पोद्दार ने कहा कि बीजेपी नेताओं को पश्चिम बंगाल में सभा नहीं करने देना और पार्टी का विरोध करने की घटना से सामान्य लोग जो पहले बीजेपी से जुड़े नहीं थे अब उनकी भी सहानुभूति हो रही है.
सांसद महेश पोद्दार का इंटरव्यू उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोग अब यह सोचने लगे हैं कि जहां बीजेपी की सरकार आम लोगों के लिए इतना कुछ कर रही है तो ऐसे में उसके प्रति विरोध का यह स्तर क्यों? उन्होंने कहा कि शारदा घोटाले को लेकर तृणमूल कांग्रेस की छवि जग जाहिर है. उन्होंने कहा कि शारदा की तरह कई ऐसे घोटाले हैं, जिसकी वजह से मौजूदा पश्चिम बंगाल सरकार की छवि धूमिल हो रही है, साथ ही पिछले दिन झारखंड के एक व्यक्ति ने सुसाइड किया जो कभी शारदा का एजेंट था. उन्होंने कहा कि शारदा घोटाले में जितने लोग भी गिरफ्तार हुए हैं उनमें से ज्यादातर तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दरअसल, हकीकत यह है कि पश्चिम बंगाल में सरकार को पार्टी ने टेकओवर कर लिया है और उसी के नाम पर गुंडागर्दी चल रही है. वहां भय और आतंक का माहौल बन गया है. उन्होंने कहा कि उसी ममता बनर्जी के साथ झारखंड के विपक्षी दल महागठबंधन बना रहे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 'कन्वीनियंस' का है जिसमें सब कुछ भूल कर किसी तरह सत्ता पाना लक्ष्य रह गया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि संथाल के नाम पर जितने दल राजनीति कर रहे हैं उन्हें जानना चाहिए कि शारदा घोटाले में सबसे ज्यादा पीड़ित संथाल के लोग हैं.
उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि दुमका जिले के मसानजोर डैम के पानी को लेकर या फिर डीवीसी हेड क्वार्टर को झारखंड शिफ्ट करने को लेकर वैसे विपक्षी दल एक शब्द तक नहीं बोल रहे हैं. अगर उन विपक्षी दलों में झारखंड के हित की प्राथमिकता होती तो वह कम से कम पब्लिक डोमेन में आकर मसानजोर के पानी की मांग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करते, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. पोद्दार ने कहा कि केंद्र की सरकार मूल रूप से विकास के मुद्दों को लेकर काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जननायक के रूप में हर जगह रिस्पांस मिल रहा है.