नई दिल्ली: झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि पहले हम लोगों ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों के लिए स्क्रीनिंग की थी लेकिन झारखंड में कांग्रेस को 7 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना है, इसलिए आज उन 7 सीटों के लिए फिर से सक्रीनिंग की गयी है.
आलमगीर आलम ने कहा कि 7 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी जायेगी. 2 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और औपचारिक एलान उम्मीदवारों का हो जाएगा. किसी सीट पर 2 तो किसी सीट पर 3 उम्मीदवार के नाम भेजे गए हैं. 7 सीट पर 7 उम्मीदवार कौन होंगे इसपर मुहर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगेगी. आलमगिर आलम ने कहा कि इसबार कुछ नए उम्मीदवार को भी लोकसभा चुनाव कांग्रेस लड़वा सकती है.