रांची: राजधानी के खेलगांव में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह 3 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इस फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश से कलाकार शामिल होंगे.
इस बारे में प्रवक्ता सुनील बादल ने बताया कि शुक्रवार को 10:00 बजे दिन में 3 जगहों पर फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसमें दो पोर्टेबल सिनेमा हॉल और एक टाना भगत इंडोर स्टेडियम में स्क्रीनिंग दिखाई जाएगी. इन 3 दिनों के फिल्म महोत्सव में सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक फिल्में दिखाई जाएंगी. इसमें बच्चों पर बनी फिल्में और महात्मा गांधी पर बनी फिल्में ज्यादा प्रमुख होगी.
बता दें कि इसमें अफगानिस्तान के मशहूर डायरेक्टर कुदरत उल्लाह बागी, पोलैंड की एक्ट्रेस और डांसर नतालिया जनों सजग और इजरायल के महेश भट्ट कहे जाने वाले डेन वॉलमैन भी शिरकत करेंगे.