झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी परियोजना का निरीक्षण, HEC प्लांट जाने वाले रेल लाइन को हटाने का फैसला - रांची न्यूज

राजधानी में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी क्षेत्र से एचईसी प्लांट जाने वाले रेल लाइन को हटाने पर जल्द फैसला लेगा. निरीक्षण के बाद सीईओ ने कई निर्देश दिए.

स्मार्ट सिटी परियोजना का निरीक्षण

By

Published : May 15, 2019, 1:38 AM IST

रांची: स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीईओ अमित कुमार ने एचईसी इलाके में 656.3 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी परियोजना का निरीक्षण किया. इसे लेकर अधिकारियों से कार्य प्रगति की रिपोर्ट लेने के बाद कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए.

अमित कुमार ने एसीसी प्लांट तक जाने वाली रेलवे लाइन का भी निरीक्षण किया, जिसका उपयोग अब नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि एचईसी प्रबंधन ने इस रेलवे लाइन को हटाने के लिए एनओसी दे दिया है, फिर भी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंपनी को लगता है कि रेलवे लाइन का ब्यूटीफिकेशन करना चाहिए तो इससे पहले इससे जुड़े प्रस्ताव को विभागीय सचिव के पास रखा जाएगा.

झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, कंवेंशन सेंटर, अर्बन सिविक टावर और इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्बन सिविक टावर का कार्य संपन्न होने के बाद जुपमी में जुटकॉल, जुडको और स्मार्ट सिटी जैसी कंपनियों के दफ्तर स्थाई रूप से इसी बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे. उन्होंने कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के लिए भी चिन्हित जगह को देखा और आवश्यक निर्देश दिए.

सीईओ अमीत कुमार नें आदेश दिया कि एरिया बेस्ड डेवेलपमेंट वाले इलाके से गुजरनेवाली नदियों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगा. नदियों के किनारें को लैंडस्केपिंग कर और भी आकर्षक बनाया जाएगा. उन्होंने इस क्षेत्र में बननेवाले मुख्य मार्गों पर एक तरह का पेड़ लगाने का निर्देश देते हुए पूरे परिसर को हरा भरा रखने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही.

निरीक्षण के दौरान सीईओ अमीत कुमार के साथ-साथ रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के जीएम राकेश कुमार नन्दक्योलियार, जुडको के डीजीएम पीके सिंह, सुशील कुमार, पीएमसी टीम लीडर सुबा रॉय, प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन कुमार, स्मार्ट सिटी पीआरओ अमित कुमार के साथ साथ जुडको, स्मार्ट सिटी, एलएनटी, केएमवी और शापूरजी पालनजी कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details