रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है, इस दिन उनके कई करीबी रिश्तेदार और कार्यकर्ता भी मिलने आते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके समधी जितेंद्र यादव उनसे मुलाकात करेंगे. इससे पहले रिम्स के बाहर एक अजीब नजारा देखने को मिला. जब बिहार से आई एक कार्यकर्ता उनसे मिलने की जिद पर अड़ी रही और धरने पर बैठ गई.
लालू यादव से मिलने की जिद पर अड़ी महिला, समधी जितेंद्र यादव करेंगे मुलाकात - ईटीवी भारत
शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है, इस दिन उनके कई करीबी रिश्तेदार और कार्यकर्ता भी मिलने आते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके समधी जितेंद्र यादव उनसे मुलाकात करेंगे. इससे पहले रिम्स के बाहर एक अजीब नजारा देखने को मिला. जब बिहार से आई एक कार्यकर्ता उनसे मिलने की जिद पर अड़ी रही और धरने पर बैठ गई.
दरअसल, रिम्स के पेइंग वार्ड के सामने बिहार के बख्तियारपुर के खुसरूपुर इलाके से आई मुन्नी रजक अपने भगवान समान लालू यादव से मिलने के लिए लालू यादव के वार्ड के सामने ही धरने पर बैठ गई. मुन्नी रजक ने कहा कि जब तक हमें अपने भगवान समान नेता लालू यादव से मिलने नहीं दिया जाएगा तब तक मैं यूं ही बैठी रहूंगी. क्योंकि लालू यादव जी एक ऐसे नेता हैं जो गरीबों को सम्मान और प्यार देते हैं. इसके बावजूद भी एनडीए सरकार द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है.
इस दौरान मुन्नी रजक ने कहा कि पिछले दिनों झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी हुई थी और उन्हें लालू जी के वार्ड के बगल में रख दिया गया था जिसके कारण हमें लालू जी के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ गई.