रांची: झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. एक बार से उनके सिर पर क्रिकेट का फीवर चढ़ेगा. जेएससीए स्टेडियम में अक्टूबर महीने में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा सकता है. इसके लिए जेएससीए तैयारी में जुट गया है.
अक्टूबर में रांची में दिखेगा क्रिकेट का जलवा! इंडिया और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत - झारखंड समाचार
रांची के जेएससीए स्टेडियम में एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लगनेवाला है. अक्टूबर महीने में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा सकता है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने सितंबर में भारत आ रही है. जानकारी के अनुसार इन तीनों टेस्ट मैचों में से दूसरा टेस्ट मैच जेएससीए स्टेडियम रांची में खेला जाएगा. संभवत ये टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जाना है. सोमवार को बीसीसीआई ने मुंबई में हुई एक बैठक के बाद इसकी घोषणा की है.
हालांकि, इस मामले को लेकर अब तक जेएससीए प्रबंधन को लेटर नहीं मिला है. लेकिन जेएससीए प्रबंधन ने ऑफ द कैमरा यह जानकारी दी है कि कैलेंडर के तहत यह मैच रांची के इस इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.