झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला मतदाता की संख्या में हुई वृद्धि, प्रशासन अंतिम चरण की तैयारियों में जुटा - women voters

चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. माना जा रहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में महिला मतदाता की संख्या में वृद्धि हुई है.

देखें एक रिपोर्ट.

By

Published : Apr 27, 2019, 12:44 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में है. माना जा रहा है कि इस बार महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है.

देखें एक रिपोर्ट.

पूर्वी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में आगामी 12 मई को मतदान होना है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. इस बार लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख 70 हजार 371 मतदाता हैं. जिसमें 8 लाख 55 हजार 831 पुरुष और 8 लाख14 हजार 481 महिलाएं हैं.

महिला मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्र पहुंचे इसके जिला प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारियां की गई है. जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में 25 वैसे मतदान केंद्र बनाए हैं जिसमें मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षा कर्मी महिलाए ही रहेगी.
वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होने से जमशेदपुर की महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है. इसके अलावा जिला प्रशासन के द्वारा महिला मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्र पहुंचे, उसके लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की महिलाओं के द्वारा तारीफ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details