रांची: झारखंड सरकार ने स्टेट कैबिनेट की बैठक में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. इस बाबत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य भर में चिकित्सा सेवा सुदृढ़ करने के मकसद से अलग-अलग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर के सृजन से जुड़े प्रस्ताव पर स्टेट कैबिनेट ने मुहर लगाई. इसके तहत धनबाद पीएमसीएच में 513 पद सृजित होंगे.
एमजीएम जमशेदपुर में 713 जबकि 77 नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 154 मेडिकल ऑफिसर के पद सृजित होंगे. कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि पीएमसीएच धनबाद में बनने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए 94 पद सृजित करने पर कैबिनेट की स्वीकृति मिली है. साथ ही 12 अनुमंडल स्तर के अस्पतालों के लिए 288 पद के सृजन पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है, जिसमें डॉक्टर और अन्य कर्मी शामिल हैं.
जानकारी देते मंत्री सरयू राय स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि प्रशासनिक पदों के लिए रिम्स में अपर निदेशक प्रशासन, अपर निदेशक वित्त और उप निदेशक वित्त के एक-एक पदों के सृजन पर कैबिनेट ने स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि इन सब की बहाली झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन से की जाएगी.
इसके अलावा स्टेट कैबिनेट में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. जिसमें राज्य के सभी राशन कार्ड होल्डर को उज्जवला स्कीम से कवर करने का फैसला किया है. इसके तहत दिया जाने वाला कनेक्शन महिला के नाम से होगा और लाभुक पहले से गैस कनेक्शन होल्डर ना हो.
वहीं, राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री सरयू राय ने बताया कि राज्य में 57 लाख परिवारों के पास राशन कार्ड है. जिसमें अभी तक केंद्र के मापदंड के हिसाब से 56.5 लाख परिवारों को उज्जवला स्कीम का फायदा मिला है. बता दें कि मंगलवार को ही स्टेट कैबिनेट की बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है.