सहिबगंज: गंगा किनारे अवैध तरीके से चिप्स, गिट्टी का डंपिंग धड़ल्ले से हो रहा. जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रही. लेकिन एक दिन की कार्रवाई के बाद फिर वही सिलसिला चालू हो जाता है और माफिया गंगा को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. यही वजह है कि गंगा में गाद अधिकाधिक रूप से बढ़ गया है. जिससे गंगा सिकुड़ती जा रही है.
जिला के समदा घाट पर गंगा किनारे धड़ल्ले से माफिया छरी, गिट्टी, बालू, चिप्स को गिरा रहे है. जो नाव पर लोड कर गंगा के रास्ते बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी घाट पर भेजा जाता है. यहां से बिहार, नेपाल, उड़ीसा, बंगाल भी ले जाया जाता है. एक ओर जहां गंगा गाद में समाती जा रही है वहीं, पत्थर माफिया मालामाल हो रहे है. बावजूद जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा