झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आईएएस अधिकारियों ने भी किया योग, बताए ये फायदे - Ranchi News

रांची के प्रभात तारा मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए कार्यक्रम में झारखंड के कई आईएएस अधिकारियों ने भी योग किया. इस दौरान अधिकारियों ने युवाओं को योग करने के फायदे बताए.

झारखंड में आईएएस अधिकारियों ने भी किया योग

By

Published : Jun 21, 2019, 1:19 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रभात तारा मैदान में बड़ी संख्या में वरिष्ठ आईएएस अफसर भी पहुंचे. के.के सोन, आराधना पटनायक, डॉक्टर सुनील कुमार वर्णवाल, हिमानी पांडे, मंजूनाथ भजंत्री, राहुल शर्मा, राहुल पुरवार सरीखे कई अफसर मौजूद रहे. इस दौरान हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने सीनियर आईएएस अफसरों से योग के महत्व पर बातचीत की.

झारखंड में आईएएस अधिकारियों ने भी किया योग

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि योग जीवनशैली है. इससे न सिर्फ शरीर को रोग से दूर रखने में मदद मिलती है बल्कि मन को भी शांत रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वो पिछले कई सालों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुकी हैं.

राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग के सचिव के.के सोन ने कहा कि लाइफस्टाइल में बदलाव और काम के बदलते तौर तरीके तनाव पैदा करते हैं, जिससे योग के जरिए छुटकारा पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज के युवा गैजेट्स के बेहद करीब हैं और इससे उन्हें दूर रखना भी संभव नहीं है. लिहाजा मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए युवाओं को योग को आत्मसात करना होगा.

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग सचिव हिमानी पांडे ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि योग जीवन को एक सही दिशा में ले जाता है. मीका के रांची में हुए कार्यक्रम से बड़ी संख्या में लोग योग के प्रति प्रभावित होंगे. जो लोग योग शुरू करने की सोच रहे उनके लिए आज से अच्छा दिन और कोई नहीं हो सकता.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतू चरण राम, मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, रांची की मेयर आशा लकड़ा, रांची झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, डाल्टेनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, एडीजी आरके मलिक, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव शामिल रहे.

इसके साथ ही पूर्व डीजीपी डी के पांडे, रांची यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश कुमार पांडे, प्रदेश भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आदित्य साहू के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और आम लोग मौजूद रहे. स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रांची के डीसी राय महिमापत रे और एसपी अनीश गुप्ता भी प्रभात तारा मैदान में व्यवस्था की देखरेख करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details