झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेम जाल में फंसा किया निकाह और फिर जिस्म के बाजार में बेच डाला, ऐसे बचाई जान - jharkhand news

झारखंड की एक बेटी पति के साथ कई तरह के सपने बुनती हुई मुंबई पहुंची, जहां उसके अपने शौहर का घिनौना चेहरा सामने आया. मुंबई में पति ने युवती को एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया और खुद वहां से फरार हो गया. जिस व्यक्ति के हाथों युवती को बेचा गया था उसने उसे एक कमरे में बंद कर रखा और उसके साथ हर दिन दुष्कर्म किया करता था.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 29, 2019, 10:23 PM IST

रांची: राजधानी रांची में एक युवती को उसके ही पति के द्वारा ही मुंबई में जिस्म फरोसी के लिए बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुंबई से किसी तरह जब युवती भाग कर रांची पहुंची तब यह सनसनीखेज खुलासा पुलिस के सामने हुआ.

क्या है पूरा मामला
गुरुवार की देर रात एक युवती रांची के हटिया स्टेशन पर बेतहाशा दौड़ती मिली. स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस के जवानों ने जब युवती को देखा तो वे समझ गए कि वह किसी मुसीबत में है. पूछताछ करने पर जो कहानी युवती ने सुनाई वह अपने आप में बेहद डरावनी थी. युवती ने बताया कि वह झारखंड के बोकारो जिले की रहने वाली है. गिरिडीह के रहने वाले एक युवक से उसकी मुलाकात बोकारो में काम करने के दौरान हुई. युवती के अनुसार वह युवक के प्यार में इस कदर पागल थी कि उसके साथ भागकर शादी कर ली.

शादी के बाद पति उसे अपने घर ले गया जहां उसके मां-बाप शादी का विरोध करने लगे. विरोध करने पर पति ने भी उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया. मामला जब समाज में पहुंचा तब पति ने उसे दोबारा अपने साथ रखा और उसे यह कह कर ले गया कि उसे मुंबई में काम मिल गया है वह उसके साथ अब वहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें-अबरख की धरती पर कोडरमा पर रहा है बीजेपी का राज, माले प्रत्याशी लगा सकते हैं सेंध

मुंबई में बेच डाला
पति के साथ कई तरह के सपने बुनती हुई युवती मुंबई पहुंची, जहां उसके अपने शौहर का घिनौना चेहरा सामने आया. मुंबई में पति ने युवती को एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया और खुद वहां से फरार हो गया. जिस व्यक्ति के हाथों युवती को बेचा गया था उसने उसे एक कमरे में बंद कर रखा और उसके साथ हर दिन दुष्कर्म किया करता था. कमरे के अंदर हर दिन कोई न कोई नया शख्स आता और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता. युवती के अनुसार वह पूरे 9 महीने तक मुंबई में बंधक रही. एक दिन जिस व्यक्ति ने युवती को बंधक बनाकर रखा था वह अत्यधिक नशे में घर आया जिसका फायदा उठाकर युवती उसके चुंगल से फरार हो गई. वहां से वह स्टेशन पहुंची और ट्रेन पकड़कर रांची के हटिया स्टेशन पहुंच गई.

जीआरपी को सुनाई आपबीती
रेल पुलिस ने जब युवती की आपबीती सुनी तो उसे सुरक्षा के बीच रांची के महिला थाना में भेज दिया. थाना में युवती ने पुलिस के सामने अपनी पूरी आप बीती सुनाई, जिसके बाद युवती के आवेदन पर रांची के महिला थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया.

रांची के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने के थानेदार रामानंद मंडल ने बताया कि चुकी यह मामला गिरिडीह का है, इसलिए रांची में जीरो एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details