झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंटर पास छात्रों के लिए खुशखबरी, रांची यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ होटल मैनेजमेंट कोर्स - Ranchi University

रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस स्थित नवनिर्मित स्टूडेंट फैसिलिटेट सेंटर में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की जाएगी. बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार है, शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, इस कोर्स के पहले डायरेक्टर डॉ ज्योति प्रकाश होंगे. फिलहाल ज्योति प्रकाश इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में नियुक्त हैं. होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स को लेकर विवि प्रबंधन काफी उत्साहित है.

रांची यूनिवर्सिटी

By

Published : May 11, 2019, 6:30 PM IST

रांची: 12वीं पास स्टूडेंट्स जो होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. रांची यूनिवर्सिटी में इसी सेशन से 4 वर्षीय होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स की पढ़ाई शुरू की जा रही है. अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी कैंपस स्थित नवनिर्मित स्टूडेंट फैसिलिटेट सेंटर में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की जाएगी. बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार है, शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, इस कोर्स के पहले डायरेक्टर डॉ ज्योति प्रकाश होंगे. फिलहाल ज्योति प्रकाश इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में नियुक्त हैं. होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स को लेकर विवि प्रबंधन काफी उत्साहित है.

होटल मैनेजमेंट कोर्स में ऐडमिशन का मौका इंटर पास यानी 12वीं पास स्टूडेंट को मिलेगा. इस कोर्स की पढ़ाई को लेकर सिलेबस और संचालन रेगुलेशन पर विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल द्वारा मुहर पहले ही लगा दी जा चुकी है. हालांकि अब तक शिक्षण शुल्क निर्धारण नहीं हुआ है. रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि इस कोर्स के क्षेत्र में करियर की काफी संभावना है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट कोर्स को लेकर काफी पॉजिटिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details