झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड मॉब लिंचिंग: स्थानीय महिलाओं को मिली दुष्कर्म की धमकी - sarikela news

सरायकेला दुष्कर्म मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. मामले में महिलाओं के एक संगठन ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने कहा कि तबरेज अंसारी के साथ सहानुभूति रखने वाले लोगों ने स्थानीय महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी दी है.

झारखंड मॉब लिंचिंग

By

Published : Jun 28, 2019, 1:17 PM IST

रांची: सरायकेला में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. जिले में महिलाओं के एक संगठन ने मामला दर्ज कराया है कि तबरेज अंसारी के साथ सहानुभूति रखने वाले कुछ लोगों ने उनका दुष्कर्म करने की धमकी दी है.

सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने स्थानीय महिलाओं को दुष्कर्म की धमकी का मामला दर्ज करने की पुष्टी की है. एसपी ने कहा कि महिलाओं ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें दुष्कर्म और अन्य परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) का झंडा लिए लगभग 20 लोगों ने धतकिडीह गांव में जाकर महिलाओं को धमकाया. इसी गांव में लिंचिंग की घटना हुई थी. उन्होंने मंदिरों से धार्मिक झंडे भी हटा दिए और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में नारेबाजी की. हालांकि मामले में पुलिस ने AIMIM की भूमिका की पुष्टि नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा कि जांच चल रही है.

क्या है मामला

धतकिडीज गांव में तबरेज अंसारी को बाइक चुराने के शक में बुरी तरह पीटा गया था. इसके बाद 23 जून को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार, उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और कुछ अन्य वस्तुएं बरामद की गई थीं. मामला तब खुला जब एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में आरोपी पंकज मंडल पेड़ से बंधे तबरेज अंसारी को पीटते हुए दिख रहा है. मॉब लिंचिंग का मामला विशेष जांच टीम (एसआईटी) के पास भेज दिया गया है. अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details