झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दागी विधायकों के खिलाफ हाईकोर्ट का आदेश, आरोपियों के नाम के साथ स्टेटस रिपोर्ट करें दाखिल - India

झारखंड के दागी विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश एचसी मिश्रा की खंडपीठ में हुई. मामले पर ईडी की ओर से स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई

रांची स्थित झारखंड हाईकोर्ट

By

Published : Feb 15, 2019, 8:13 PM IST

रांची: झारखंड के दागी विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामलों की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश एचसी मिश्रा की खंडपीठ में हुई. मामले पर ईडी की ओर से स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई. वहीं, सीबीआई की ओर से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए समय की मांग की गई है. फिलहाल कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 8 मार्च मुकर्रर की है.

कोर्ट ने कहा कि विधायकों के खिलाफ जो भी आपराधिक मामले हैं उनके नाम के साथ स्टेटस रिपोर्ट दायर की जाए. रिपोर्ट को टेबल चार्ट के माध्यम से स्पष्ट तौर पर दर्शाया जाए. गौरतलब है कि प्रार्थी झारखंड अगेंस्ट करप्शन की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई. समय सीमा तय कर इन मामलों को निष्पादित करने की मांग की गई है.

राजीव कुमार, अधिवक्ता

इससे पहले भी कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगते हुए पूछा कि किन-किन विधायकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं और कितने मामलों में जांच पूरी हो गई है. इसके साथ ही कितने मामलों में ट्रायल चल रहा है, ये पूरा ब्यौरा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details