झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला नक्सली हमले के बाद झारखंड में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई गश्ती - Maoist attack in Seraikela

सरायकेला में पिछले दिनों हुए नक्सली हमले के बाद प्रशासन ने झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के पांच थानों को भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.

नक्सली हमले के बाद झारखंड में हाई अलर्ट

By

Published : Jun 17, 2019, 9:12 PM IST

जमशेदपुर: सरायकेला में पुलिस पर हुए नक्सली हमले के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के पांच थाना को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले से सटे बंगाल ओडिसा के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही ग्रामीणों के साथ और बेहतर संबंध बनाने को कहा गया है.

देखें पूरी स्टोरी

पिछले दिनों सरायकेला में हुए नक्सली हमले के बाद झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के पांच थाना को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, ओडिसा और बंगाल से सटे इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है.

जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला नक्सल प्रभावित रहा है. फिलहाल एमजीएम बोड़ाम, पटमदा घाटशिला और गालूडीह थाना क्षेत्र को नक्सल प्रभावित बताया जा रहा है. जिसके कारण पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और सभी आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.

उन्होंने बताया है कि ग्रामीणों के साथ और बेहतर संबंध बनाने के लिए उनके साथ बैठक की जा रही है और गस्ती भी बढ़ा दी गई है. विशेषकर सार्वजनिक स्थल पर पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details