रांची: राजधानी के प्रभात तारा मैदान में 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रघुवर सरकार पर निशाना साधा है. झामुमो के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि योग लोगों का व्यक्तिगत मामला होता है. यह वो खुद तय करते हैं कि ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम से एक बात स्पष्ट है कि बीजेपी के हर इवेंट से राजनीति की बू आती है.
21 जून योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर हेमंत सोरेन का तंज, कहा- बीजेपी के हर कार्यक्रम से आती है राजनीति की बू - Ranchi News
21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी के प्रभात तारा मैदान में विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम करीब 30 हजार लोगों के साथ योग के विभिन्न आसन और प्राणायाम करेंगे. झामुमो के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि योग लोगों का व्यक्तिगत मामला होता है. यह वो खुद तय करते हैं कि ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम से एक बात स्पष्ट है कि बीजेपी के हर इवेंट से राजनीति की बू आती है
21 जून योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर हेमंत सोरेन का तंज
दरअसल, 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी के प्रभात तारा मैदान में विश्व योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम करीब 30 हजार लोगों के साथ योग के विभिन्न आसन और प्राणायाम करेंगे.
इसको लेकर राज्य सरकार और बीजेपी अपने स्तर से तैयारी कर रही है. राज्य सरकार ने बाकायदा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सिक्योरिटी चेक के बाद आवेदन करने वाले व्यक्ति को ही ई-पास जारी किया जाएगा.