झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संघर्ष यात्रा के दौरान जमकर बरसे हेमंत, कहा - मुख्यमंत्री सहित सभी दोषी जायेंगे जेल

हजारीबाग: झारखंड संघर्ष यात्रा के चौथे चरण की यात्रा की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष सह जेएमएम नेता हेमंत सोरेन चूट्टूपालु घाटी के शाहिद शेख भिखारी टिकैत उरांव स्थल से की. जिसके बाद उन्होंने रामगढ़ छावनी मैदान में सभा को संबोधित किया और सरकार के खिलाफ जम कर बरसे. यह यात्रा 10 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी.

संघर्ष यात्रा के दौरान जमकर बरसे हेमंत

By

Published : Feb 11, 2019, 12:10 AM IST

अपनी यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि अब सभी के सजग हो जाने का समय आ गया है, नहीं तो आने वाली पीढ़ी हम लोगों को माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर राज्य के बाहर के लोगों को यहां स्थापित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि यहां के लोगों को कमजोर किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की स्कूलों को बंद करके शराब बेचने का काम कर रही है.

संघर्ष यात्रा के दौरान जमकर बरसे हेमंत

झारखंड संघर्ष यात्रा के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन हजारीबाग पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए यात्रा झंडा चौक पहुंचा. जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.

चौथे चरण का संघर्ष यात्रा कार्यकम रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, राजधनवार, गिरिडीह, निरसा, धनबाद, झरिया, सिंदरी, बोकारो, बाघमारा, चंदनक्यारी होगा. हालांकि संघर्ष यात्रा के दौरान जिस तरह लोगों का हुजूम उमड़ रहा है ऐसे में आने वाला चुनाव ही तय कर पाएगा की जनता किस करवट है लेकिन हेमंत सोरेन संघर्ष यात्रा के दौरान सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details