झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 'बसंती' ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कही बड़ी बात - jharkhand news

बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी रांची पहुंची. हेमा मालिनी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला. वहीं, हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रांची से सब संजय भैया को जिताएंगे और बीजेपी का कमल खिला कर बीजेपी को मजबूत करेंगे.

हेमा मालिनी

By

Published : May 1, 2019, 3:46 PM IST

Updated : May 1, 2019, 5:21 PM IST

रांची: बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा सांसद हेमा मालिनी बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए राजधानी के चुटिया स्थित मंडा ताड पहुंची. हेमा मालिनी की झलक पाने को लेकर दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान रांची सांसद प्रत्याशी संजय सेठ, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सहित बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जानकारी देती हेमा मालिनी

रांची लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में रांची में जनसभा को संबोधित करने बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी पहुंची. उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. हेमा मालिनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है. मोदी जी देश को उन्नत की राह पर ले जायेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी की सरकार जब से आई है, तब से विकास की गंगा बह रही है.

ये भी पढ़ें- 2 मई को राहुल गांधी का झारखंड दौरा, सिमडेगा में जनसभा को करेंगे संबोधित

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री का साथ देना है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अच्छा काम किया जा रहा है. देश निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. उन्होंने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी देश के प्रधानमंत्री का खूब सराहना की. हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रांची से सब संजय भैया को जिताएंगे और बीजेपी का कमल खिला कर बीजेपी को मजबूत करेंगे.

वहीं, हेमा मालिनी से मिलने के लिए लोग मंच पर चले गए. लोगों को संभालने में पुलिस भी नाकाम दिखी. भाजपा के कार्यकर्ता को भी काफी मशक्कत करना पड़ा. जैसे ही हेमा मालिनी ने मंच पर माइक संभाला, सभी उनके भाषण को सुनने लगे और जोर-जोर से नारे लगाए.

Last Updated : May 1, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details