झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सक्रिय मानसून, 6 और 7 जुलाई को हो सकती है भारी बारिश - Ranchi News

राजधानी में मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून की सक्रियता बढ़ गई है.

6 और 7 जुलाई को रांची में हो सकती है भारी बारिश

By

Published : Jul 3, 2019, 8:18 PM IST

रांची: झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण लगभग हर इलाके में मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल रही है. इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश का असर है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून की सक्रियता बढ़ गई है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. दक्षिणी झारखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई. रांची में 31.7 मिमी. दर्ज की गई, जबकि सबसे ज्यादा बारिश 96 मिमी. जमशेदपुर में दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रांची में, जबकि सबसे अधिकतम तापमान 33 डिग्री पाकुड़ में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 3 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे. एक दो बार हल्की बारिश होगी, तो वहीं 4 जुलाई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरएस शर्मा के अनुसार मानसून की सक्रियता होने के कारण 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 6 जुलाई को झारखंड के उत्तरी पश्चिमी जिले में एक-दो स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details