रांची: माओवादी कुंदन पाहन से जुड़े पुलिस और माओवादी के बीच एक मुठभेड़ के मामले में सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत एजेंसी 3 के न्यायाधीश एसके सिंह की अदालत में हुई. जहां कुंदन पाहन ने सशरीर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया. उसने न्यायालय को बताया कि इस मुठभेड़ में वह शामिल नहीं था.
उसने कोर्ट में बताया कि इस मामले पर उसकी कोई भी संलिप्त नहीं है. मामले में न्यायालय ने एविडेंस बंद कर कर दिया है. वहीं, कुंदन पाहन से जुड़े इस मामले पर बहस के बिंदु पर कल सुनवाई होगी. ये मामला साल 2009 का है नामकुम थाना क्षेत्र के लाली क्षेत्र में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी और माओवादी घायल हुए थे.