झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुई अभिनेत्री अमीषा पटेल, 8 जुलाई को अगली सुनवाई - jharkhand news

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, उसकी प्रोडक्शन कंपनी और उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ रांची व्यवहार न्यायालय में मामला दर्ज है. तीनों आरोपियों को न्यायालय ने अदालत में हाजिर होने की तिथि निर्धारित की थी. इस मामले में उपस्थिति नहीं होने के कारण अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 18, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 3:20 PM IST

रांची: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी मामले में अदालत से समन जारी हुआ है. रांची के फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री पर लगाया है. इस मामले को अदालत ने धोखाधड़ी विश्वासघात और एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत संज्ञान में लिया है.

ढाई करोड़ रुपए की ठगी के मामले पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, उसकी प्रोडक्शन कंपनी और उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ रांची व्यवहार न्यायालय में मामला दर्ज है. तीनों आरोपियों को रांची व्यवहार न्यायालय ने समन जारी करते हुए अदालत में हाजिर होने की तिथि निर्धारित की थी. मामले में उपस्थिति नहीं होने के कारण अदालत ने समय देते हुए अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों से टीम की तरह लड़ें SP, थानों की कार्यशैली सुधारें: डीजीपी

रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने मनीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अमीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर कुमार ग्रूमर 2.5 करोड़ रुपए फिल्म 'देसी मैजिक' के मेकिंग और पब्लीसिटी के लिए लिया था. फिल्ममेकर अजय कुमार के अनुसार अमीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरा होने के बाद ब्याज समेत उन्हें पैसा लौटा दिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग 2013 से शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म तक रिलीज नहीं हुई है. उसके बाद अजय कुमार ने अपने पैसे अमीषा पटेल से मांगे तो वो पैसा देने में टालमटोल करने लगी.

फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह ने कहा कि एक बार मुंबई में बुलाकर 3 करोड़ रुपए का चेक दिया चेक को जब बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद दोबारा अमीषा पटेल से बात की गई तो अभिनेत्री ने टालमटोल शुरू कर दी, उसके बिजनेस पार्टनर ने व्हाट्सएप चैट पर अमीषा पटेल की नेताओं के साथ फोटो शेयर कर धमकाने की कोशिश की. फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़ी धोखाधड़ी की इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को तय की गई है.

Last Updated : Jun 18, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details