झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हार्दिक पटेल ने की सुबोधकांत सहाय को वोट देने की अपील, कहा- BJP ने किया जनता का शोषण - ईटीवी भारत

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने झारखंड में रांची से प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

हार्दिक पटेल

By

Published : Apr 29, 2019, 3:04 PM IST

रांची: महागठबंधन और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के पक्ष में वोट मांगने रांची पहुंचे हार्दिक पटेल ने चुनावी सभा को संबोधित किया. गुजरात के पाटीदार नेता सह कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल कांके के सुकुरहुटू में कांग्रेस के द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. हार्दिक पटेल के चुनावी सभा में पहुंचते ही कांग्रेस, जेवीएम, आरजेडी और जेएमएम के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.

हार्दिक पटेल का बयान

इस दौरान हार्दिक पटेल ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता भी दिलाई. हार्दिक पटेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार ने 5 सालों में लगातार झारखंड की जनता का शोषण किया है. झारखंडियों का जमीन छीनने का काम किया है. वहीं किसानों पर लाठी और गोलियां भी बरसाई है राज्य में वन अधिकार अधिनियम 2006 कानून को कमजोर करने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें-पोलिंग बूथ पर हेड कांस्टेबल कर रहा था RJD को वोट डालने की अपील, लोगों ने रोका तो चला दी गोली

हमारी सरकार गरीब दलित किसान और अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम करेगी. मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार है सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों का ही कर्ज माफ कर सकती हैं. उनके पास गरीब किसान दलित आदिवासी अल्पसंख्यकओं के लिए कोई फिक्र नहीं है देश की जनता अब जाग चुकी है और 2019 के चुनाव में भाजपा को पूरे देश में मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी. तीन चरणों के चुनाव में बीजेपी को एहसास हो गया है और उनके माथे पर शिकन देखने को मिल रहा है.

हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि हमारे पास तो ईवीएम की कोई सेटिंग है नहीं, चुनाव के परिणाम आते ही सब क्लियर हो जाएगा. लेकिन बीजेपी के उन नेताओं का चेहरा देखिए तीन चरणों के चुनाव के बाद उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details