झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमला: झारखंड के गुमला का भी एक जवान शहीद

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हुए हैं. इसमें झारखंड के गुमला जिले का भी एक जवान विजय सोरेंग शहीद हुआ है.

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Feb 14, 2019, 11:29 PM IST

गुमला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. इसमें झारखंड के गुमला के भी एक जवान शहीद हुए हैं.

शहीद जवान विजय सोरेंग सीआरपीएफ के 82वीं बटालियन में तैनात थे. वे गुमला जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र के फरसामा गांव के रहने वाले हैं. वहीं, शहादत की खबर मिलने के बाद गांव में शोक की लहर है. हालांकि जिले के अधिकारी अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. लेकिन सीआरपीएफ की तरफ से जारी सूची में विजय सोरेंग का नाम 25वें नंबर है.

पुलवामा आतंकी हमले की सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी निंदा की है और कहा कि भारत जरूर इसका बदला लेगा. साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details