रांची: राजधानी के रिम्स में तैनात सैकड़ों गार्ड काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं. पिछले दिनों शासी परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले को लेकर रिम्स के सभी गार्ड और ट्रॉली मैन आक्रोशित हैं.
बता दें कि पिछले दिनों शासी परिषद की बैठक में सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया था कि अब रिम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना बलों के पूर्व कर्मचारियों को दिया जाएगा. इस फैसले को लेकर रिम्स की सुरक्षा में लगे सैकड़ों गार्ड नाराज हैं. गार्डों का कहना है कि वो लोग पिछले 5 से 10 सालों से एम्स की सुरक्षा में लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले के तहत वैसे लोगों को नौकरी दी जा रही है, जिनके पास आमदनी का साधन है. वहीं, वैसे बेरोजगारों और गरीब लोगों की नौकरी ली जा रही है, जिनके पास कुछ भी नहीं है.