झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में गार्ड और ट्रॉली मैन जाएंगे हड़ताल पर, अब सुरक्षा होगी भगवान भरोसे - ranchi

राजधानी के रिम्स में तैनात सैकड़ों गार्ड काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं. पिछले दिनों शासी परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले को लेकर रिम्स के सभी गार्ड और ट्रॉली मैन आक्रोशित हैं.

जानकारी देते ओमप्रकाश पांडे, गार्ड इंचार्ज

By

Published : Feb 15, 2019, 11:31 PM IST

रांची: राजधानी के रिम्स में तैनात सैकड़ों गार्ड काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं. पिछले दिनों शासी परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स प्रबंधन द्वारा लिए गए फैसले को लेकर रिम्स के सभी गार्ड और ट्रॉली मैन आक्रोशित हैं.

बता दें कि पिछले दिनों शासी परिषद की बैठक में सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया था कि अब रिम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना बलों के पूर्व कर्मचारियों को दिया जाएगा. इस फैसले को लेकर रिम्स की सुरक्षा में लगे सैकड़ों गार्ड नाराज हैं. गार्डों का कहना है कि वो लोग पिछले 5 से 10 सालों से एम्स की सुरक्षा में लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले के तहत वैसे लोगों को नौकरी दी जा रही है, जिनके पास आमदनी का साधन है. वहीं, वैसे बेरोजगारों और गरीब लोगों की नौकरी ली जा रही है, जिनके पास कुछ भी नहीं है.

जानकारी देते ओमप्रकाश पांडे, गार्ड इंचार्ज

इसी को लेकर 15 फरवरी और 16 फरवरी को रिम्स में तैनात सभी गार्ड और ट्रॉली मैन काला बिल्ला लगाकर काम करे रहे हैं. 17 फरवरी से 18 फरवरी तक अपनी मांगों और इस फैसले को लेकर निदेशक कार्यालय के सामने दिन में 10:00 बजे से 5:00 बजे तक धरना देंगे. वहीं, 19 फरवरी से वो लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही उन लोगों ने कहा कि इसके बाद भी अगर रिम्स प्रबंधन ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वो आंदोलन को और भी उग्र करेंगे.

जाहिर है रिम्स की सुरक्षा में लगभग 400 से 500 गार्ड तैनात हैं, उनके हड़ताल पर जाने से रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था कहीं ना कहीं जरूर चरमरा सकती है. इससे मरीजों और प्रबंधन को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details