झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में गोपाल साहू करेंगे जयंत सिन्हा का मुकाबला, कांग्रेस ने किया नाम का ऐलान - ईटीवी भारत

काफी समय पर चल रही चर्चा पर कांग्रेस ने विराम लगा दिया है. हजारीबाग से पार्टी ने गोपाल साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. गोपाल साहू पहले भी रांची सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

गोपाल साहू

By

Published : Apr 15, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 4:21 PM IST

रांचीः कांग्रेस ने हजारीबाग सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. महागठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आयी हजारीबाग सीट से गोपाल साहू के नाम का ऐलान होने के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया. प्रदेश कांग्रेस का गोपाल साहू के नाम के ऐलान को लेकर मानना है कि देर आये पर दुरुस्त आए.

राजेश ठाकुर का बयान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से गोपाल साहू को टिकट मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस जीत हासिल करने की तैयारी में जुट गयी है. माना जा रहा है कि जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए AICC ने गोपाल साहू को कैंडिडेट के रूप में टिकट दिया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि संगठन की तैयारी पहले से ही चलती आ रही है. सिर्फ कैंडिडेट के नाम की घोषणा होनी बाकी थी, ऐसे में कम समय बचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि लगातार कोॉर्डिनेशन के साथ बूथ स्तर तक सभी लोकसभा प्रभारी और जोनल कोऑर्डिनेटर लगातार काम करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा सीट से किया नामांकन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी रहे साथ

बता दें कि गोपाल साहू वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हैं और 2005 में उन्होंने रांची विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. जिसमें उन्होंने 48000 वोट हासिल किया था. वहीं, गोपाल साहू राजनीतिक घराने से जुड़े हैं उनके भाई शिव प्रसाद साहू सांसद रह चुके हैं. जबकि धीरज साहू राज्यसभा सांसद हैं. उनका कांग्रेस पार्टी से पुराना जुड़ाव रहा है. गोपाल साहू का मुकाबला जयंत सिन्हा से होगा, जो फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. बता दें कि कांग्रेस 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

कांग्रेस के प्रत्याशी

  • धनबाद- कीर्ति आजाद
  • लोहरदगा- सुखदेव भगत
  • सिंहभूम- गीता कोड़ा
  • रांची- सुबोधकांत सहाय
  • खूंटी- कालीचरण मुंडा
  • हजारीबाग- गोपाल साहू
  • चतरा- मनोज यादव
Last Updated : Apr 15, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details