रांचीः कांग्रेस ने हजारीबाग सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. महागठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आयी हजारीबाग सीट से गोपाल साहू के नाम का ऐलान होने के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया. प्रदेश कांग्रेस का गोपाल साहू के नाम के ऐलान को लेकर मानना है कि देर आये पर दुरुस्त आए.
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से गोपाल साहू को टिकट मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस जीत हासिल करने की तैयारी में जुट गयी है. माना जा रहा है कि जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए AICC ने गोपाल साहू को कैंडिडेट के रूप में टिकट दिया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि संगठन की तैयारी पहले से ही चलती आ रही है. सिर्फ कैंडिडेट के नाम की घोषणा होनी बाकी थी, ऐसे में कम समय बचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि लगातार कोॉर्डिनेशन के साथ बूथ स्तर तक सभी लोकसभा प्रभारी और जोनल कोऑर्डिनेटर लगातार काम करते आ रहे हैं.