झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गौतम सागर राणा ने संभाला काम, कहा- लालू यादव की विचारधारा को आगे बढ़ाने का करूंगा काम - ईटीवी भारत

अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होन के बाद गौतम सागर राणा ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आरजेडी का एक-एक कार्यकर्ता लालू जी के साथ है. हमारा लक्ष्य देश से सांप्रदायिक ताकतों को भगाना है.

गौतम सागर राणा ने संभाला पद

By

Published : Mar 26, 2019, 2:36 PM IST


रांची: राष्ट्रीय जनता दल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा का पद भार समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी कार्यालय में गौतम सागर राणा का वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. गौतम सागर राणा ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी का जाना पार्टी के लिए कोई क्षति नहीं है.

गौतम सागर राणा ने संभाला पद


गौतम सागर राणा ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाना आना लगा रहता है. संगठन में अन्नपूर्णा देवी के अध्यक्ष बनने से पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मैं ही था और संगठन को एकजुट किया था. इसलिए अन्नपूर्णा देवी के जाने से पार्टी में किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी ज्वाइन करना कोई बड़ी बात नहीं है, मैं इसे कोई भी बड़ी घटना नहीं मानता हूं. उनका कहना था कि चतरा में बाहरी को टिकट दिया जा रहा है लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं कि जिस पार्टी में अन्नपूर्णा देवी गई हैं, उस पार्टी का मुख्यमंत्री ही छत्तीसगढ़ का है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर उनको स्थानीय से प्रेम था तो उन्हें नहीं जाना था, झारखंड में जनरल सीट आठ हैं. पार्लियामेंट में 8 में से 5 सांसद भारतीय जनता पार्टी में बिहार मूल के हैं. पार्टी ने अन्नपूर्णा देवी से पूछा भी था कि यात्रा में आप चतरा में बाहरी को नहीं चाहते हैं तो उम्मीदवार का नाम बताएं या फिर आप खुद क्षेत्र से लड़ें. उनके आरोप में कोई दम नहीं है, वो कई महीनों से ही भूपेंद्र यादव के संपर्क में थी और पार्टी विरोधी काम कर रही थीं.

गौतम सागर राणा ने कहा कि बीजेपी का नारा है सबका साथ सबका विकास लेकिन बीजेपी का गुप्त एजेंडा कुछ और है. आरजेडी इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझती है और पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मेरा दायित्व और मेरा धर्म देश भक्त का तकाजा है कि देश के अंदर सांप्रदायिक ताकतों दलित विरोधी ताकतों अल्पसंख्यक विरोधी ताकतों को को पूरी तरह से परास्त कर दें.

झारखंड में जो राष्ट्रीय जनता दल का संगठन है, उसमें से एक भी नेता वर्तमान समय में कहीं नहीं गया है. हमारे 24 जिला के जिला अध्यक्ष और सारे पदाधिकारी लालू जी के साथ हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मीडिया के माध्यम से भरोसा दिलाते हैं कि आपके जो अरमान है इस देश में सांप्रदायिक ताकतों को भगाना उसे पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details