झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में कांग्रेस मुझे उम्मीदवार बनाए, चतरा की तरह गोड्डा में भी फ्रेंडली फाइट हो: फुरकान अंसारी - रांची न्यूज

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि चतरा की तरह गोड्डा में फ्रेंडली फाइट होनी चाहिए. पार्टी को उन्हें गोड्डा से उम्मीदवार बनाना चाहिए.

संवाददाता शशांक के साथ फुरकान अंसारी

By

Published : Apr 1, 2019, 10:13 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि चतरा सीट कांग्रेस को मिली है लेकिन राजद से गठबंधन है तब भी राजद चतरा में अपना प्रत्याशी उतार रहा है. चतरा में फ्रेंडली फाइट हो रहा है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत थी लेकिन वह सीट झारखंड महागठबंधन में जेवीएम को दे दी गई.

संवाददाता शशांक के साथ फुरकान अंसारी

गोड्डा से पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि गोड्डा सीट पर कांग्रेस मुझे उम्मीदवार बनाकर उतारे. चतरा की तरह गोड्डा में भी फ्रेंडली फाइट हो. मैं इसबारे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात करूंगा, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन झारखंड में कांग्रेस रीजनल पार्टियों के दबाव में आ गई. उन्होंने कहा कि मुझे टिकट न मिलने से अल्पसंख्यकों में नाराजगी है, झारखंड में अल्पसंख्यकों की तादाद भी काफी है, चुनाव से पहले वे सब नाराज हो गए.
फुरकान अंसारी ने कहा गठबंधन धर्म के तहत झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने अपनी सीट जमशेदपुर जेएमएम को नहीं दी, 2014 लोकसभा चुनाव में जेवीएम जमशेदपुर में 2 नम्बर पर थी, अजय कुमार जेवीएम से चुनाव लड़े थे, कांग्रेस तो चौथे नंबर पर थी. फुरकान अंसारी ने कहा कि अजय कुमार जेवीएम में होते और तब वो सीट जेएमएम को देते तब कहा जाता कि गठबंधन धर्म के तहत यह फैसला हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details