रांची: पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज में भेज दिया गया. उनके वकील ने बताया कि अब हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर करनी पड़ेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव जमानत पर थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योगेंद्र साव ने आज रांची सिविल कोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर सरेंडर कर दिया. जमानत की शर्त का पालन नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने योगेंद्र साव को कोर्ट में उपस्थित होकर सरेंडर करने का आदेश दिया था. जिसके बाद आज पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने अपर न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में उपस्थित होकर सरेंडर किया. उनके अधिवक्ता के द्वारा जमानत के लिए याचिका दायर की गई, लेकिन उस याचिका को खारिज कर दिया गया. जिसके बाद योगेंद्र साव को पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया.