झारखंड

jharkhand

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह ने दिया मंत्र, कहा- अति आत्मविश्वास से बचें, नहीं तो होगा उनके जैसा हाल

By

Published : Feb 12, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Feb 12, 2019, 7:52 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह मंगलवार को रांची दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने रांची, खूंटी और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी.

डिजाइन इमेज

रांची: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मंगलवार को राजधानी रांची में बीजेपी कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास न डूबने की सलाह दी है. राजधानी रांची के हरमू मैदान में आयोजित रांची, खूंटी और हजारीबाग लोकसभा इलाके के शक्ति केंद्र और रांची लोकसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उसी अति आत्मविश्वास का नतीजा है कि 15 साल के बाद चौथी बार छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार नहीं बन पाई.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि यहां उनसे कार्यकर्ता पूछ रहे थे कि 15 साल सरकार चलाने के बाद भी चौथी बार उनकी सरकार क्यों नहीं बनी. दरअसल, छत्तीसगढ़ में पार्टी ने 'सेल्फ विकेट' लिया जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास से नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अब वक्त केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक ले जाने का है और कार्यकर्ता इस काम में पूरी तरह से जुट जाएं. उन्होंने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री रघुवर दास की पीठ भी ठोंकी और कहा कि जो काम यहां पहले की सरकारी नहीं कर पाई, वह पिछले 4 साल में हुआ है.

सीएम ने झामुमो को लिया आड़े हाथों
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में विपक्षी दलों के महागठबंधन की हकीकत यह है कि जिस झामुमो सुप्रीमो को कांग्रेस ने अपमानित किया वही पार्टी अब कांग्रेस के साथ गठबंधन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जब कोयला मंत्री थे तब कांग्रेस ने उनके दिल्ली स्थित घर पर रेड करवाया और उनका मंत्री पद छीन लिया. जबकि चिरूडीह कांड में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन को जेल भिजवाया यह हकीकत है.

बावजूद इसके उनके बेटे नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन कांग्रेस के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट की बात करने वाले सोरेन ने अकूत संपत्ति अर्जित की है और धनबाद, रांची, साहिबगंज समेत अन्य जिलों में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग उनके नाम पर है. हालांकि मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि राज्य सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और इसका नतीजा आने वाले इलेक्शन में देखने को मिलेगा.

न तो एमपी पहुंचे और न भरी कुर्सियां
हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रह गई और तीनों लोकसभा में से किसी भी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए. हालांकि सांसदों के नहीं आने की वजह मौजूदा लोकसभा सत्र चलना बताया गया.

Last Updated : Feb 12, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details